सलमान का इंदौर में आतंक! युवक को नंगा कर पीटा, फिर चला पुलिस का डंडा, वीडियो वायरल! - Notorious accused Salman Lala in police custody
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. पिछले दिनों इंदौर के MY हॉस्पिटल में गोली कांड की घटना को अंजाम देने वाले सलमान लाला के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं. जिनमें वह एक युवक को नंगा करते हुए पीट रहा है, तो वहीं पुलिस को मूछों पर ताव देते हुए भी नजर आया. एमवाय अस्पताल परिसर में पिछले दिनों एंबुलेंस खड़ी करने की बात पर एंबुलेंस संचालक सद्दाम को कुख्यात बदमाश सलमान लाल ने गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों को पहले पकड़ लिया था. जैसी ही आरोपी सलमान गिरफ्त में आया तो पुलिस ने उसी जगह उसका जुलूस निकाला उसने गोली चलाई थी. पुलिस ने जुलूस के दौरान आरोपी से उठक-बैठक लगवाई और बुलवाया कि 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है'. जुलूस निकाले जाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवालों का जवाब देते हुए थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने कहा कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इस जुलूस के माध्यम से संदेश दिया गया है कि, शहर में जो भी अपराधी अपराध कर रहे है वो सुधर जाएं.