जेल की गौशाला में गौ-कास्ट मशीन का शुभारंभ - गो कास्टिंग ईधन
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास जिला जेल की आदर्श गौशाला परिसर में आज गौधन उत्पाद केंद्र के साथ ही गो कास्टिंग ईधन मशीन का शुभारंभ किया गया, उक्त मशीन को लगवाने में जिला पशु विभाग की मदद के साथ ही कलेक्टर ने एक लाख की राशि प्रदान की गई थी. साथ ही जेल प्रशासन के सहयोग से जेल में गो कास्टिंग ईधन शुरू करवाया गया है.