उज्जैन में कोरोना कर्फ्यू की उड़ीं धज्जियां, रेस्टोरेंट में चला चाय-नाश्ता - उज्जैन में कोरोना
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस का प्रकोप कई शहरों में तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में उज्जैन चौथा स्थान रखता है. जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. इसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने नियम बनाए. प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की लेकिन आम लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं. लगातर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन पहले ही उज्जैन कलेक्टर ने शहर के सभी रेस्टोरेंट के अंदर ग्राहकों को बिठाकर चाय नास्ता भोजन खिलाने पर पाबंदी लगा दी थी. रेस्टोरेंट मालिकों को आदेश थे कि पार्सल सुविधा से वो अपना व्यापर चला सकते हैं लेकिन आज फ्री गंज स्थित ओम कैफे और लक्ष्मी विलास रेस्टोरेंट पर नियमों की धज्जियां उड़ायी गईं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने दोनों रेस्टोरेंटों को सील कर दिया.