कांग्रेस ने किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम छिंदवाड़ा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Agricultural bill
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। कृषि बिल को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलन को लेकर आज भारत बंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेता शहर के राजीव गांधी कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि जो कृषि बिल लाया गया है यह किसानों के लिए ठीक नहीं है और इस बिल को जल्द से जल्द वापस लिया जाए की मांग की है. साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार किसान परेशान हैं. उनको उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. लागत तक नहीं निकल पा रही. कृषि बिल के चलते किसान मजबूरन सड़क पर उतरा है. जिसका कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है. इन मांगों को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.