शाजापुर में दिखा बंद का असर, व्यारियों का मिला समर्थन - महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया था. कांग्रेस द्वारा किए गए बंद को व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है. जिसके चलते सुबह से ही शाजापुर शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. साथ ही कई ईलाकों में कांग्रेसियों ने बाइक रैली निकालकर दुकानों को बंद करवाया. वहीं दूसरी ओर बंद का असर मंडी और बसों पर भी देखने को मिला. वहीं बसों के परिवहन पर भी इसका असर देखने को मिला. यहां लगभग 50 प्रतिशत वाहनों का ही संचालन हुआ. वहीं बंद के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही.