बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन,अधिकारियों कर्मचारियों पर लगाए आरोप - बिजली विभाग की मनमानी
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ शहर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमपीबी मोरवा कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को मनमाने ढंग से बिल दिया जा रहा है. मीटर रीडिंग कुछ रहता है और बिल में मीटर रीडिंग कुछ दिखाया जाता है. उनका कहना है कि महीनों से जले हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत नहीं की जाती है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अरविंद सिंह चंदेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ज्ञापन के एक माह बाद तक समस्या का समाधान नहीं होता हैं, तो बिजली विभाग के सम्भागीय कार्यालय बैढ़न में तालाबंदी की जाएगी.