गांव-गांव दिख रहा कोरोना का असर, सूनी हुई चौपालें दिखते हैं ग्रामीण - village Sakatpur and Garha of Guna district
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ा तो शहर के साथ-साथ गांवों में भी जनता कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. ग्रामीण भी कोरोना के खतरे से वाकिफ है. इसलिए गांवों में भी पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है. गुना जिले के ग्राम सकतपुर और गढ़ा में गप्पे मारते ग्रामीण दिख रहे हैं. रोजाना मैदान में होने वाले क्रिकेट, कबड्डी जैसे खेल भी दिख रहे हैं. कोविड को लेकर कुछ ग्रामीणों का कहना था उन्हें पता है शहरों में कोरोना फैल चुका है और अब यह गांवों का रुख कर रहा है. हालांकि अच्छी बात यह है कि जिला मुख्यालय से सटा होने के बावजूद सकतपुर गांव कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है.