बेवजह घूमने वालों पर एक्शन: धूप में खड़ा किया, लिखवाया-मुझसे गलती हो गई - दतिया समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक अमन राठौर लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. दोनों ने ही अपनी-अपनी टीमों के साथ पूरे शहर का भ्रमण बाइकों से किया. इस दौरान उन्होंने शहर की गलियों में भी भ्रमण किया, क्योंकि गलियों में लोग अक्सर बाहर निकलकर बैठे रहते हैं. अधिकारी जब गलियों में पहुंचे, तो वहां देखने को मिला कि लोग घरों के बाहर बेवजह घूमते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा कई लोगों को उठक बैठक लगवाई गईं. वहीं, कई लोगों पर कार्रवाई की और समझाइश देकर छोड़ा गया.