कमजोर दिल वाले ना देखें ये video: Cobra ने निगला सबसे जहरीला सांप Viper, उलटा लटकाते ही बाहर उगला - कोबरा ने खतरनाक वाइपर सांप को खाया
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। सागर जबलपुर मार्ग पर सानोधा टोल नाका के पास एक गोदाम में जब सर्प विशेषज्ञ ने कोबरा (Cobra) को पकड़ा, तो जो कुछ देखने में आया, वो हैरान करने वाला था. कोबरा एक खतरनाक रसेल वाइपर(Viper) को निगले हुए बैठा था. सर्प विशेषज्ञ की पकड़ में आते ही कोबरा (Cobra) ने रसेल वाइपर (Viper) को उगल दिया. जिसने भी यह नजारा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को सूचना मिली थी कि सागर जबलपुर मार्ग पर सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया गांव में टोल टैक्स के पास एक गोदाम में सांप डेरा जमाए हुए है. सर्प विशेषज्ञ कोबरा (Cobra) को गोदाम से निकाल कर जब सड़क पर लाए, तो उसने रसैल वाईपर (Viper) जैसा खतरनाक सांप उगला. ये देखकर सबसे होश उड़ गए.रसेल वाइपर की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है.