thumbnail

मास्क पहनाने सड़कों पर उतरे CMHO, बोले 'मुझे शहर को बचाना है'

By

Published : Apr 4, 2021, 6:56 PM IST

अशोकनगर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां बगैर मास्क लगाए लोगों को उन्होंने मास्क पहनाए. जिला अस्पताल में चौकी पर तैनात पुलिस जवान भी बगैर मास्क के दिखाई दिए, उन्हें भी सीएमएचओ ने मास्क पहनाया, सीएमएचओ ने जिला अस्पताल के बाहर जननी एक्सप्रेस में बैठे स्टाफ और मरीजों को भी मास्क पहनने के लिए कहा, वहीं जिला अस्पताल में पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया. जिसमें पुलिस कर्मियों को मास्क पहनाकर अपनी सुरक्षा करने की बात कही. सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से 80% सिर्फ मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग करने से बचा जा सकता है. वहीं उनका कहना है कि ''शहर हमारा है और इस शहर को अगर बचाना है'' तो हमें सख्ती से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.