टाइगर बचाने का संदेश देगी इंदौर एयरपोर्ट पर लगाई अनूठी पेंटिंग, CM कमलनाथ ने किया अनावरण - टाइगर बचा ने मैसेज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। वर्ल्ड टाइगर डे के अवसर पर प्रदेशभर में विभन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में राजधानी के मिंटो हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर स्थित एयरपोर्ट पर लगने वाली टाइगर की अनूठी पेंटिंग का अनावरण किया. यह पेंटिंग 36 फीट चौड़ी और 23 फीट ऊंची है, जो 96 अलग-अलग टुकड़ों से तैयार की गई है. जिसे प्रदेश के अलग-अलग 50,000 लोगों ने बनाया है. यह अनूठी पेंटिग टाइगर बचाने का संदेश देगी.