COVID-19: गले ना मिलें, दूर से ही कहें ईद मुबारक, शहर काजी ने की अपील - काजी सैयद हनी मियां
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर शहर काजी सैयद हनी मियां ने मुस्लिम समाज के लोगों से ईद को लेकर अपील की है. उन्होंने कहा कि, लोग इस महामारी के समय ईद की नमाज घर पर ही अदा करें और बाजारों में जाने से बचें, साथ ही नमाज जमात से ना करें, बल्कि अकेले ही अदा करें. सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्तेदारों को ईद की बधाई दें. एक दूसरे के घर ना जाएं, गले ना मिलें, हाथ ना मिलाएं, जिससे कि इस बीमारी को रोकने मे सरकार के मददगार बने.