Air travel Dreams came True: आदिवासियों के हवाई यात्रा का सपना हुआ साकार, सीएम शिवराज सिंह के साथ हेलीकॉप्टर में किया सैर - हेलीकॉप्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13074179-thumbnail-3x2-tribals.jpg)
अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आदिवासियों के हवाई यात्रा के सपने ( Air travel dreams of tribals) को साकार कर दिया. सीएम बुधवार को जनदर्शन के दौरान अलीराजपुर (Alirajpur) के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को अपने साथ हेलीकॉप्टर (Helicopter) में घुमाने ले गये. सीएम ने कहा कि 'मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है'।