सब इंजीनियर आत्महत्या मामला: जिला पंचायत CEO के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, विधायक को सौंपा ज्ञापन - विधायक नीना वर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले के गंधवानी जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर प्रवीण पवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले को लेकर अब कर्मचारी संगठनों ने जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इसी के चलते कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर जिला प्रशासन और विधायक नीना वर्मा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ को हटाने की मांगी की है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारी विरोध पर उतर आये हैं, इन्होंने कलमबंद हड़ताल कर रखी है, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ को यहां से नहीं हटाया जाता है, तब तक वे काम शुरू नहीं करेंगे.