शाजापुर में कोरोना कर्फ्यू में बसें पड़ी ठप्प, यात्री हुए बेहाल - कोरोना कर्फ्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर नगरीय क्षेत्र में 58 घंटे का कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है. शुक्रवार को इसका दूसरा दिन है. जहां एक ओर मजदूरों को खासी परेशानी हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर शाजापुर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से यातायात भी बंद है, बसों के पहिए थमे हुए ऐसे में जो लोग बाहर से शाजापुर आ गए थे. उन्हें बाहर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है जिसके कारण अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.