टीकमगढ़: ओरछा में युवाओं ने किया मोनिया नृत्य, साथ झूमे विदेशी
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। रामराजा की नगरी ओरछा में दिवाली के दूसरे दिन बुंदेलखण्ड के सैकड़ों युवायों की टोली पहुंची और पूरे शहर में घूम-घूम कर बुंदेल का पारंपारिक मोनिया नृत्य किया. इसके साथ विदशी पर्यटकों ने भी नृत्य का लुत्फ उठाया. बताया जाता है कि भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए अपनी उंगली पर उठाया था. जब इंद्र को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब जाकर वर्षा रुकी और खुशी से सारे गोकुलवासियों ने कृष्ण के साथ यह नृत्य किया था.