जन्म से अंधे हरिश्चंद्र ने वोट डालकर पेश की मिसाल, कहा- मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए किया मतदान - mp
🎬 Watch Now: Feature Video
खजुराहो। लोकसभा क्षेत्र के लालपुर में रहने वाले दिव्यांग हरिश्चंद्र सड़क, पानी और अस्पताल के मुद्दों पर वोट डाला है. हरिश्चन्द्र जन्म से अंधे हैं, उनको दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है. बाबजूद इसके उनके जज्बे को देख लोग हैरत में थे. लाइन में लगे हरिश्चंद्र का जज्बा देखते ही बन रहा था. उनका कहना है कि भले ही वो देख नहीं सकते है, लेकिन वोट जरुर डालेंगे.