मंदिर में महिलाओं के बीच पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर, मजीरा बजाकर गाए भजन - बिरला नगर
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को अपने जनसंपर्क के दौरान बिरला नगर लाइन नंबर 11 और 9 में पहुंचे. यहां दो मंदिरों पर हो रहे महिलाओं के भजन कीर्तन में उन्होंने न केवल हिस्सा लिया, बल्कि मजीरा बजाकर भगवान की भक्ति की. दरअसल ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में दल बदल कर चुनाव लड़ रहे तोमर के सामने कांग्रेस के सुनील शर्मा के रूप में बड़ी चुनौती हैं. मंत्री तोमर लोगों से सीधा जुड़ने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. इसी के चलते जब मंगलवार को उन्होंने बिरला नगर के आवासीय क्षेत्र में जनसंपर्क किया, तब लाइन नंबर 11 में चल रहे एक मंदिर पर भजन कीर्तन कार्यक्रम में वे शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने लाइन नंबर 9 में चल रहे भजन कीर्तन में महिलाओं के बीच पहुंचकर वहां अपने भक्ति भाव को मतदाताओं के सामने जाहिर किया.