बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाशः मास्टर की फंसा कर तोड़ते थे लॉक, चोरी के 41 मोटरसाइकिल बरामद - एमपी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने बड़े बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग है, जिसकी निशानदेही पर चोरी की 41 बाइक बरामद की हैं. बरामद बाइक की कीमत 45 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. बाइक चुराने के लिए गिरोह के सदस्य उसके लॉक को तोड़ते थे. दरअसल एक विशेष तरह का औजार जो लोहे के बनाया जाता है, उसे बाइक के लॉक में फंसाते थे, जिससे बाइक का लॉक टूट जाता था और चोर बाइक लेकर उड़ जाते थे. गिरोह के प्रत्येक सदस्य का काम फिक्स है, जैसे कौन बाइक चोरी करेगा, कौन लेकर भागेगा, कौन बेचेगा. एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह के 3 सदस्य अभी भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है. उक्त चोरों को पकड़ने के बाद इससे भी अधिक बाइक बरामद होने की संभावना है.