कोविड पॉजिटिव का अंतिम संस्कार, अवैध श्मशान घाट हटाने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में हरी नगर के रहवासियों ने उनके इलाके से अवैध श्मशान हटाने की मांग की है. इस श्मशान में बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत है और वे इसे हटाने की मांग कर रहे हैं. रहवासियों ने इसकी शिकायत भोपाल कलेक्टर से थी. लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. हरि नगर मोहल्ले के रहवासियों ने अवैध श्मशान घाट हटाने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. और बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर श्मशान घाट के पास प्रदर्शन किया. मोहल्ले के रहवासी धीरज सिंह ने बताया कि मोहल्ले के बीचो-बीच श्मशान घाट में कोविड-19 पॉजिटिव मृत शरीर का दाह संस्कार किया गया था. मोहल्ले में सभी नागरिक अपने परिवार के बच्चों और बुजुर्गों के साथ रहते हैं. ऐसे में सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में वो श्मशान घाट हटाने की मांग कर रहे हैं. बात नहीं मानने पर कार्रवाई की बात कही है.