घर में घुसा ये कैसा मेहमान, पहले चिकिन खाया फिर फरमाने लगा आराम, घर वाले रातभर हुए परेशान, Video देखें - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी वॉर्ड क्रमांक-35 में सोमवार देर रात 9 फीट लंबा अजगर एक ग्रामीण के घर में घुस गया. इस दौरान अजगर ने ग्रामीण की दो मुर्गियां खा लीं, फिर वहीं आराम करने लगा. देर रात जब घरवालों की नजर अजगर पर पड़ी तो वह हैरान रह गए. काफी रात होने की वजह से सर्पमित्र अगले दिन सुबह पहुंचे. जिस वजह से परिवार के लोगों ने घर के बाहर ही रात बिताई. मंगलवार सुबह 4 बजे आदिल खान नाम का सर्पमित्र मौके पर पहुंचा, और अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
Last Updated : Sep 21, 2021, 7:01 PM IST