आ रहे हैं बालवीर: उम्र की सीमाओं को तोड़ा, चुनौतियों से किए दो-दो हाथ, दुनिया ने माना इनका लोहा - बच्चों की कहानियां
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बच्चे देश का भविष्य होते हैं. कहते हैं कि इमारत आगे जाकर कितनी बुलंद होगी इसका पता नींव से चलता है. आने वाले भारत की नींव यही बच्चे हैं. आज के बच्चों पर कल देश की जिम्मेदारी होगी. हमारा देश ऐसे बालवीरों से भरा हुआ है जो देश के उज्ज्वल भविष्य का भरोसा दिलाते हैं. ऐसे ही बालवीरों से ईटीवी भारत आपको मिलवाएगा. कला, संस्कृति, मनोरंजन, गीत, संगीत, खेल और समाजसेवा जैसे कई क्षेत्रों में इन बच्चों ने अपने हुनर से दुनिया को हैरान किया है. ये बालवीर अपने हमउम्र साथियों और समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. ईटीवी भारत आपको रूबरू करवाएगा देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले बालवीरों से, जिन्होंने उम्र की सीमाओं से परे जाकर, चुनौतियों से दो-दो हाथ करके एक मिसाल कायम की है.
Last Updated : Nov 9, 2021, 2:32 PM IST