बीच सड़क मनचले की मरम्मत! रोजाना की छेड़खानी से तंग 'लड़कियों' ने आरोपी को घेरकर पीटा - अशोकनगर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। देहात थाना क्षेत्र के आरोन रोड पर महिलाओं ने एक मनचले की पिटाई (Ashoknagar man molesting girl) कर दी. आरोपी रोजाना लड़कियों से छेड़खानी और उनका पीछा करता था. हालांकि, इस बार मनचले को युवती से छेड़खानी करना महंगा (Ashoknagar women beat on road) पड़ गया. लड़कियों के परिजनों ने युवक को पकड़कर बीच सड़क ही धुनाई कर दी. वहां मौजूद का लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.