सुषमा स्वराज के बाद अरुण जेटली का निधन बीजेपी के लिए बड़ी क्षतिः सुमित्रा महाजन - पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन से भाजपा नेताओं के बीच खासी निराशा है, सभी नेताओं ने उनके प्रति श्रद्धांजली अर्पित की है.वहीं इंदौर में सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज के बाद अरुण जेटली के निधन को भाजपा की भारी क्षति बताया है. उन्होंने जेटली को याद करते हुए कहा कि उन्हे क्रिकेट का बहुत शौक था व अलग-अलग शॉल ओढ़ने का भी शौक था. जिसे लेकर हम उन्हें चिढ़ाते भी थे. सुमित्रा महाजन का कहना है कि भाजपा के आधार स्तंभ सुषमा स्वराज के बाद पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का भी हमसे बिछड़ना बहुत ही दुखद है.