शहादत को सलाम: रेत पर उकेरी शहीद जनरल बिपिन रावत की तस्वीर, श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुआ कलाकार
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। देश के प्रथम सीडीएस शहीद बिपिन रावत और हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सभी सैनिकों को जिले भर में विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि (Salute to Soldiers Martyred in Helicopter Crash) दी. वही पथरिया में एक कलाकार ने उन्हें अनोखे अंदाज में याद किया. दरअसल पथरिया में स्टेशन के समीप रहने वाले एक कलाकार देवेंद्र प्रजापति ने रेत पर चित्र उकेरकर अनोखे अंदाज में सीडीएस बिपिन रावत एवं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि (Sand Artist of Damoh Paid Tribute to Martyrs) अर्पित की है. देवेंद्र पेशे से मूर्तिकार है, जब उन्होंने बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्य अफसरों की मौत की खबर सुनी, तो वह काफी भावुक हो गए. शुक्रवार को जब जनरल बिपिन रावत जिस समय पंचतत्व में विलीन हो रहे थे. उसी समय देवेंद्र ने स्टेशन के समीप रेत की एक बड़े ढेर पर उनका बड़ा सा चित्र उकेर दिया. नीचे बड़ी-बड़ी अक्षरों में स्वर्गीय बिपिन रावत अमर रहे लिखकर अपनी श्रद्धांजलि दी.