अलीराजपुर में IPL की तर्ज पर प्रीमियर लीग का आयोजन, काफी संख्या में पहुंचते हैं क्रिकेट प्रेमी - APL in Alirajpur
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर में एपीएल किकेट लीग का अयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को देखने दूर-दूर से क्रिकेट प्रेमी आते हैं, और इसका आनंद लेते हैं. इस आयोजन को अलीराजपुर में असाड़ा समाज द्वारा कराया जाता हैं. समाज के लोगों द्वारा बताया जाता है कि इस आयोजन को इस लिए कराया जाता है ताकि समाज के हर उम्र का व्यक्ति एक साथ मिलकर दिवाली के समय का आनंद ले सके. एपीएल पिछले 6 सालों से कराया जा रहा है.