इंदौर: मंगलवार को इंदौर में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों स्कूलों को खाली करा दिया. बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई. दोनों स्कूलों की सघन तलाशी ली गई, लेकिन वहां कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. पुलिस आईपी एड्रेस के माध्यम से आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.
2 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
इंदौर के राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल और खंडवा रोड के एनडीपीएस स्कूल को मंगलवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. मेल में लिखा था जल्द ही दोनों स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. दोनों स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. मौके पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंच कर तलाशी शुरू कर दी. पुलिस को प्रारंभिक तौर पर कोई बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन एहतियात के तौर दोनों टीमों द्वारा दोनों स्कूलों की बारीकी की छानबीन की जा रही है.
आईपी एड्रेस से पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
जिस आईपी एड्रेस के माध्यम से दोनों स्कूलों को बम से उड़ाने का मेल आया था पुलिस उसकी जांच पड़ताल करने में जुटी है. मेल में हिंदी, इंग्लिश के साथ अलावा एक और भाषा का जिक्र किया गया है. उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. आईपीएस कॉलेज में कुछ कंपनियों के द्वारा छात्रों के इंटरव्यू आयोजित किया गया था, लेकिन धमकी मिलने के बाद की इंटरव्यू निरस्त कर दिया गया.
- बालाघाट में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, बम तथा IED बनाने की सामग्री बरामद
- जमीन में दबा था बम, ग्रामीण ने हिलाया डुलाया, बाहर निकालते ही धमाके से उड़े चिथड़े
आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस का आश्वासन
इंदौर के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि "आमतौर पर इस तरह के फेक मेल संबंधित व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग आईपी एड्रेस और फर्जी आईपी एड्रेस के माध्यम से भेजे जाते हैं. पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आईपी एड्रेस के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा."