ETV Bharat / state

3 फीट की शाजिया की पूरी हुई तलाश, विदिशा में मिला उसके लिए ही बना खास हमसफर - VIDISHA 3 FEET TALL SAJIYA MARRIED

विदिशा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में दिखे रोचक नजारे. सिरोंज की 3 फीट की शाजिया हुई 3.5 फीट के शाहिद की.

VIDISHA 3 FEET TALL SAJIYA MARRIED
3 फीट की साजिया को मिला हमसफर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 6:23 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 6:28 PM IST

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिल में इस दिनों एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई इस शादी के बारे में बात कर रहा है. दरअसल, सिरोंज में सोमवार यानी 3 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह और निकाह समारोह का आयोजन हुआ था. जिसमें कई जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, इन्हीं जोड़ों में एक जोड़े ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस समारोह में विधायक उमाकांत शर्मा शामिल हुए थे. जहां उन्होंने मंच से भजन और फिल्मी गीत सुनाते हुए नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी और माता पिता के प्रति कर्तव्य समझाया.

विधायक ने नवयुगल के साथ किया डांस

सामूहिक शादी समारोह में 3 फीट की शाजिया का निकाह लटेरी निवासी 3.5 फीट के शाहिद कुरैशी के साथ संपन्न हुआ. वहीं विधायक उमाकांत शर्मा ने मंच पर एक युगल को बुलाकर उनके पैर पखारे. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद नपाध्यक्ष मनमोहन साहू और उनकी पत्नी वैजयंती साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पाबाई यादव और उनके पति हमीर सिंह यादव से भी नव युगल के पैर धुलवाए. इसके बाद विधायक ने दूल्हा दुल्हन पर फूल बरसाकर शादी में नृत्य भी किया.

विवाह समारोह दिखे रोचक नजारे (ETV Bharat)

दूल्हा दुल्हन ने जमकर ली सेल्फी

विवाह और निकाह के बाद नवयुगलों को फोटो सेशन के लिए मंच पर बैठाया गया. जहां वे अपने परिजन के साथ अलग होकर खुलकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान सेल्फी का दौर भी चला, कहीं दुल्हन ने तो कहीं दूल्हे ने सेल्फी ली. विधायक ने जब उन्हें फिल्मी गीतों के माध्यम से गृहस्थी के बारे बताए तो वे खुलकर हंसते भी दिखाई दिए.

3 फीट की शाजिया को मिला हमसफर

सिरोंज के हाथीथान इलाके की 32 वर्षीय शाजिया का निकाह लटेरी निवासी शाहिद कुरैशी से हुआ है. बता दें कि 3 फीट की साजिया के निकाह के लिए उनके पिता नोशे खां कुरैशी सालों से परेशान थे. सजिया की कद काठी के बराबर का दूल्हा ढूंढ रहे थे. उनको किसी ने शाहिद के बारे में बताया, तो शाहिद के घर जाकर उसे देखा, तो लड़का पसंद आ गया. शाहिद का कद 3.5 फीट है. इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर उनका निकाह करवाया. निकाह होने से दोनों परिवार और दूल्हा-दुल्हन बहुत खुश हैं.

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिल में इस दिनों एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई इस शादी के बारे में बात कर रहा है. दरअसल, सिरोंज में सोमवार यानी 3 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह और निकाह समारोह का आयोजन हुआ था. जिसमें कई जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, इन्हीं जोड़ों में एक जोड़े ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस समारोह में विधायक उमाकांत शर्मा शामिल हुए थे. जहां उन्होंने मंच से भजन और फिल्मी गीत सुनाते हुए नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी और माता पिता के प्रति कर्तव्य समझाया.

विधायक ने नवयुगल के साथ किया डांस

सामूहिक शादी समारोह में 3 फीट की शाजिया का निकाह लटेरी निवासी 3.5 फीट के शाहिद कुरैशी के साथ संपन्न हुआ. वहीं विधायक उमाकांत शर्मा ने मंच पर एक युगल को बुलाकर उनके पैर पखारे. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद नपाध्यक्ष मनमोहन साहू और उनकी पत्नी वैजयंती साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पाबाई यादव और उनके पति हमीर सिंह यादव से भी नव युगल के पैर धुलवाए. इसके बाद विधायक ने दूल्हा दुल्हन पर फूल बरसाकर शादी में नृत्य भी किया.

विवाह समारोह दिखे रोचक नजारे (ETV Bharat)

दूल्हा दुल्हन ने जमकर ली सेल्फी

विवाह और निकाह के बाद नवयुगलों को फोटो सेशन के लिए मंच पर बैठाया गया. जहां वे अपने परिजन के साथ अलग होकर खुलकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान सेल्फी का दौर भी चला, कहीं दुल्हन ने तो कहीं दूल्हे ने सेल्फी ली. विधायक ने जब उन्हें फिल्मी गीतों के माध्यम से गृहस्थी के बारे बताए तो वे खुलकर हंसते भी दिखाई दिए.

3 फीट की शाजिया को मिला हमसफर

सिरोंज के हाथीथान इलाके की 32 वर्षीय शाजिया का निकाह लटेरी निवासी शाहिद कुरैशी से हुआ है. बता दें कि 3 फीट की साजिया के निकाह के लिए उनके पिता नोशे खां कुरैशी सालों से परेशान थे. सजिया की कद काठी के बराबर का दूल्हा ढूंढ रहे थे. उनको किसी ने शाहिद के बारे में बताया, तो शाहिद के घर जाकर उसे देखा, तो लड़का पसंद आ गया. शाहिद का कद 3.5 फीट है. इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर उनका निकाह करवाया. निकाह होने से दोनों परिवार और दूल्हा-दुल्हन बहुत खुश हैं.

Last Updated : Feb 4, 2025, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.