'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ' नृत्य नाटिका देख भावुक हो गए लोग - मध्यप्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। पहाड़गढ़ विकासखंड के जौनारा गांव स्थित पटेल सेंट्रल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने वार्षिक स्नेह सम्मेलन में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं. छात्र छात्राओं ने देश भक्ति और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ' नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शकों को भावुक कर दिया. कार्यक्रम के अंत में पहाड़गढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी बृजेश शर्मा, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा जापथाप, सुरेश शर्मा शिक्षक और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला ने मेडल पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के संचालक महावीर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया.