गोवर्धन पूजा से शुरु हुआ अन्नकूट का सिलसिला, करैरा के गणेश मंदिर में लगाया गया भोग - govardhan puja in shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9558293-395-9558293-1605521742214.jpg)
शिवपुरी। गोवर्धन पूजा से अन्नकूट का सिलसिला शुरू हो जाता है. करैरा के प्राचीन गणेश मंदिर से अन्नकूट वितरण का श्री गणेश हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया. मन्दिर के साथ ही आज घरों पर भी लोगों ने अन्नकूट बनाकर भगवान को भोग लगाया. ऐसी मान्यता है कि, जब भगवान गिरधारी ने गोवर्धन पर्वत को इंद्र देव के प्रकोप से बचाने के लिए अपनी अंगुली पर उठाया था, तब ग्वालों ने अपने घरों से विभिन्न व्यजनों का मिश्रण लाकर भोग के रूप में एकत्र किया था, तभी से अन्नकूट की परम्परा शुरू हुई.