thumbnail

बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Jan 30, 2021, 1:55 PM IST

नीमच। 2018-19 में सरकार द्वारा 160 रुपये प्रति क्विंटल से गेहूं का बोनस देने की घोषणा की गई थी. लेकिन बोनस राशि अब तक किसानों को नहीं मिली है. जिसको लेकर अब किसानों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा. फसल बीमा से वंचित किसानों को राशि दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंंह बोराना ने बताया कि वर्ष 2018-19 में फसल बीमा राशि वितरण की गई. इसमें कई किसानों को अब तक बीमा राशि नहीं मिली है. ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी किसानों की फसलों का आकलन कर और जो किसान छूट गए, उनको भी बीमा राशि भुगतान किया जाए. साथ ही वर्ष 2018-19 में सरकार द्वारा 160 रुपये प्रति क्विंटल से गेहूं का बोनस देने की घोषणा की थी, गई लेकिन बोनस राशि अब तक किसानों को नहीं मिली है. इसकी राशि भी जल्द किसानों के खातों में डाली जाए. इसके अलावा इस वर्ष रबी की फसल पर पाले की मार हुई है. इससे किसानों की फसले जल गई जिनका भी प्रशासन सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दे. इन सभी मांगों के संबंध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.