प्रशासन ने तोड़ा गांजा तस्कर का ठिकाना, इसी मकान से करता था तस्करी - प्रशासन ने तोड़ा गांजा तस्कर का ठिकाना
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। प्रदेश भर में मफियाओं के खिलाफ एंटी माफिया अभियान चल रहा है. जिसमें बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही. आरोपी राजू मीणा निवासी जैदा पर आरोप है कि उसके द्वारा जैदा-नागदा बायपास रोड के पास की 3 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रुप से अतिक्रण कर निर्माण किया गया है. जहां से गांजे की तस्करी करने का काम भी करता था. जिसे लेकर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने निर्देश जारी कर तहसीलदार राघवेंद्र सिंह कुशवाह और टीआई पुलिस को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा गया. आरोपी राजू मीणा फिलहाल जेल में बंद है.