गिराई गई सट्टा माफिया की 4 मंजिला इमारत - Speculative Mafia in Chhindwara
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा के परासिया में दो नामी माफियाओं की अवैध संपत्तियों को जमींदोज किया गया है. नगरपालिका परासिया व जिला और पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलके टावर के मालिक सट्टा माफिया लवकुश अग्रवाल के खिलाफ छिंदवाड़ा और जबलपुर में विभिन्न धाराओं में 22 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. उसके तार मध्यप्रदेश के बाहर से भी जुड़े हुए थे. उसने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके भाग्यश्री ज्वेलर्स के नाम से 4 मंजिला आलीशान भवन का अवैध निर्माण कर संचालित कर रहा था.