सीधी में आलू से भरा ट्रक पलटा, खाली घर में घुसा - A truck full of potatoes
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11441167-560-11441167-1618669436234.jpg)
सीधी। जिले में कोठी मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, और एक घर में घुस गया. ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 53 एच ए 1373 सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना शनिवार की है. जानकारी के मुताबिक आलू से भरा ट्रक चुरहट की ओर जा रहा था. जो कि शिवराजपुर ग्राम में सड़क हादसे में पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रक सड़क में बने ब्रेकर को जैसे ही पार किया, ट्रक अनियंत्रित होकर साइड में बने मकान की ओर पटल गया, और मकान से भीड़ गया, जिसके कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि किसी को कोई जनहानि नहीं हुई, साथ ही ट्रक के पलटने से ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले जाया गया. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी.