सतपुड़ा के चूरना के जंगल में छोड़ा गया आदमखोर टाइगर - hoshangabad news
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद जिले के मटकुली क्षेत्र में महिला का शिकार करने वाले आदमखोर टाइगर को वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया हैं. साथ ही अब सुहागपुर के बोरी अभ्यारण्य चूरना के घने जंगल में छोड़ा दिया हैं. टाइगर की निगरानी के लिए कॉलर आईडी भी लगाए गए हैं, जिससे उसकी लोकेशन पता चल सके.