होशंगाबाद: ग्राहक बनकर आया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - होशंगाबाद जिले के मालवीय गंज
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के मालवीय गंज में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. ग्राहक बनकर आए युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पहले तो वो आभूषण देखने लगा, इसके बाद सोने के दाने से भरी दो डिब्बी लेकर चला गया. उसके जाने के बाद जब ज्वेलर्स को पता चला, तब तक वो भाग चुका था. चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.