16 दिन बाद ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा, 36 CCTV की जांच के बाद पकड़ाया आरोपी, कान पकड़कर मांगी माफी - 8 feet long rod placed on the track to derail the train
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी की आरपीएफ (RPF) टीम ने करीब 16 दिन बाद ट्रेन पलटने की साजिश रचने वाले आरोपी को पकड़ लिया. 36 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद RPF टीम आरोपी तक पहुंची. आपको बता दें, आरोपी ने 19 जून को देर रात यात्रियों से भरी ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी. आरोपी ने इसके लिए पटरी पर 8 फीट लंबी लोहे की एक रॉड भी रख दी थी, ताकि ट्रेन पटरी से उतर जाए. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे सीधे मौके पर ले गई, जहां उसने पूरी वारदात का खुलासा किया. इस दौरान आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. उसे कान पकड़कर माफी मांगते भी देखा गया. पूरे खुलासे के बाद RPF ने आरोपी को ऐशबाग पुलिस को सौंप दिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Last Updated : Jul 4, 2021, 9:12 PM IST