Video: स्वास्थ्य केंद्र के पास दिखा 7 फीट का अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिले के केसला ब्लाक के सुखतवा में सर्प मित्र और वन विभाग की टीम ने सात फीट के अजगर का रेस्क्यू किया. टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जालीखेडा के जंगल में छोड दिया. जानकारी के अनुसार यह अजगर सुखतवा स्वास्थ्य केंद्र के पास देखा गया. मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव और उनकी टीम ने रेस्क्यू कर नाले से अजगर को सुरक्षित निकाल लिया. बताया जा रहा है कि अजगर (indian rock python) प्रजाति का था. जिसका रेस्क्यू कर जंगर में छोडा दिया गया.