धूमधाम से मनाया गया वीर रत्न विजयजी महाराज का 68 वां जन्मदिन - 68th birthday of Veer Ratnavijayji Maharaj
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6208825-thumbnail-3x2-ujj.jpg)
उज्जैन। वीर रत्न विजयजी महाराज का 68 वां जन्मदिन घौसला नगर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई. वहीं सुबह से जैन मंदिर घौसला से बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ नगर भ्रमण और चल समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. वहीं आसपास के गांव से पधारे जैन समाज के लोग बैंड-बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए.