भारी बारिश से नर्मदा नदी का बढ़ा जलस्तर, तवा डैम के 5 गेटों को खोला गया - hoshangabad news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13178203-thumbnail-3x2-tawa-dam.jpg)
होशंगाबाद (Hoshangabad)। होशंगाबाद संभाग में हो रही बारिश के बाद तवा डैम (Tawa dam) के आज पांच गेटों को खोल दिया गया. तवा डैम कंट्रोल रूम के अनुसार, इस सीजन में रविवार को पांचवीं बार पांच गेटों को 5-5 फीट पर खोला गया है. डैम से 44 हजार 65 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी (Narmada river) में छोड़ा जा रहा है. इससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. पचमढ़ी और पहाड़ी इलाकों में बारिश से डैम में पानी का जल स्तर बढ़ने के कारण गेटों को खोला गया है. तवा डैम का वाटर लेवल 1166 फीट पर पहुंचने पर डैम के गेटों को विभागीय अधिकारियों की देखरेख में खोला गया.
Last Updated : Sep 26, 2021, 3:43 PM IST