कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए 12 साल के आमीन ने रखा 30 रोजा - देवास का आमीन
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास जिले के हाटपीपल्या निवासी करीम खान का 12 साल का बेटा आमीन रमजान भर पूरे 30 रोजे रखा है, आमीन ने बताया कि खुदा की इबादत करते हुए दुआ की गई कि कोरोना महामारी हमारे देश से रुखसत हो जाये. आमीन के पिता करीम खान ने बताया कि आमीन ने पूरे 30 रोजे रखे. साथ ही नींद नहीं खुलने की वजह 2 रोजे आमीन ने बिना सहरी के ही रखे. अमीन ने ईद की खरीददारी न करते हुए उस पैसे को जरूरतमंदों पर खर्च कर दिया है.