शायर मुनव्वर राणा को विश्वास सारंग ने देशद्रोही करार दिया, देखें Video - सारंगी ने मुनव्वर को देशद्रोही करार दिया
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शायर मुनव्वर राणा के बयानों को लेकर साहित्य जगत के अलावा राजनीतिक क्षेत्र में भी चर्चा गर्म है(Munawwar Rana controversial statement). मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने वाले बयान पर एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने राणा को विघटन करने वाला और देशद्रोही करार दिया है. उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान शायर मुनव्वर राणा ने बयान दिया था कि अगर योगी दोबारा मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश को अलिवदा कह देंगे. अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने भारी बहुमत से फिर सत्ता में वापसी कर ली है. यह भी तय है कि योगी ही यूपी की कमान संभालेंगे. इसी को लेकर सारंग ने राणा पर निशाना साधा है (Sarang sharp comment on munawwar rana). सारंग का कहना है कि ऐसे लोगों को तो अब जनता ने ही जवाब दे दिया है. यह कविता के मंच पर बातें कुछ और करते हैं जबकि इनका एजेंडा कुछ और है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST