उर्स मेले में बीजेपी नेताओं के सामने 'हिंदुस्तान' को लेकर कव्वाल ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज - रीवा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। मनगवां विधानसभा में उस समय बवाल खड़ा हो गया, जब एक कव्वाल ने हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. उर्स मेले में एक कव्वाल ने हिंदुस्तान को गायब कर देने की बात कही. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया. अब इस कव्वाल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. कव्वाल नवाज शरीफ के खिलाफ पुलिस ने 153 505 198 के तहत अपराध दर्ज किया है. (Rewa qawwal talked about making India disappear) (Rewa Urs fair)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST