सतना में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन,संयोजक वरुण गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर घेरा थाना - सतना में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक वरुण गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने नागौद में प्रदर्शन कर थाना घेर लिया. इस दौरान हालात बेकाबू हो गए और एहतियाती तौर पर तीन थानों के पुलिस बल को वहां तैनात करना पड़ा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रखंड संयोजक वरुण गुजर के ऊपर कुछ दिनों पहले नागौद थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे शनिवार को बड़ी संख्या में नागौद थाने पर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे नागौद थाना प्रभारी ने ज्ञापन लिया और मामले पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर मामले पर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा. (Bajrang Dal workers submitted memorandum in Satna) (Protest of Bajrang Dal in Satna)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST