शिवपुरी में कांग्रेस के नारी सम्मान कार्यक्रम में महिला का अपमान, मचा बवाल - एमपी में कांग्रेस नारी सम्मान कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18459746-thumbnail-16x9-ji.jpg)
शिवपुरी: मध्य प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने एक बड़ा कैंपेन लॉन्च किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन में नारी सम्मान के तहत जिले भर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है. शिवपुरी कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसी दौरान एक अप्रिय घटना घटी और कांग्रेस के नारी सम्मान योजना के शुभारंभ पर नारी के अपमान का आरोप लग गया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही हंगामेदार हालात बन गए. वार्ड 06 से कांग्रेस पार्षद मोनिका सीटू सड़ेया ने बताया कि नारी सम्मान के कार्य्रकम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. पहले मुझे मंच पर बैठाया गया फिर बाद में मुझे मंच से हटा दिया गया. क्या यही नारी सम्मान है. शिवपुरी जिले की प्रभारी रश्मि पवार पर उन्होने आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को खरी-खोटी सुनाकर कार्यक्रम छोड़कर कांग्रेस कार्यालय से चली गईं.