साल में आज का दिन सबसे छोटा और रात सबसे बड़ी क्यों, जानिए ज्योतिष की नजर से कैसे बदलता है यह समय चक्र - सबसे बड़ा दिन 21 जून को
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। आज 22 दिसंबर गुरुवार को साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी. आज ग्वालियर में 10 घंटे 22 मिनट का दिन तो 13 घंटे 38 मिनट की रात होगी. इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित गिरिराज शरण शर्मा का कहना है कि (know point of view of astrology) आज सूर्य मकर राशि में रात 3 बजकर 16 मिनट पर प्रवेश करेंगे. इसके बाद से दिन की अवधि बढ़ना और रातें छोटी होना शुरू हो जाएंगी. इस दिन सूर्य पृथ्वी से काफी दूर रहता है, जिससे चंद्रमा की रोशनी पृथ्वी पर काफी देर तक रहती है. और जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध की ओर अग्रसर होता है तो इसे कर्क संक्रांति कहा जाता है. सूर्य के गोलार्ध में अग्रसर होने को मकर संक्रांति कहा जाता है. सूर्य के कार्य एवं मकर रेखा की ओर अग्रसर होने के कारण ही दिनों की अवधि में अंतर दर्ज किया जाता है, जबकि उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन 21 जून को दर्ज किया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST