विश्वास सारंग का दिग्गी राजा पर हमला, बोले- कांग्रेस को डुबाने वाले दिग्विजय सिंह - सारंग कुबेरेश्वर धाम सीहोर
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 21 अप्रैल शुक्रवार को कुबेरेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिग्विजय सिंह के संगठन को कमजोर करने वाले बयान पर प्रतिकिया देते हुए कहा कि "दिग्विजय सिंह की यही कला है, कि वो कहीं पर निगाह और कहीं पर निशाना लगाते हैं." संगठन की कमजोरी की बात करके उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधा है, क्योंकि कमलनाथ ही संगठन के अध्यक्ष हैं. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ को निशाना दिग्विजय सिंह ने बनाया है. कांग्रेस को डुबाने वाले दिग्विजय ही हैं."