विदिशा में सागौन काटकर भाग रहे माफियाओं से वन कर्मियों की मुठभेड़, वीडियो आया सामने - वनकर्मियों के वाहन पर पथराव
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। लटेरी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों पर वन माफियाओं ने हमला कर दिया. दरअसल, वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि माफिया जंगल से सागौन काटकर भाग रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर वनकर्मी तस्कर को पकड़ने गए. इस बीच माफियाओं का पीछा करते हुए वन अमला मक्सूदनगढ़ पहुंच गया, जहां वन माफियाओं और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई. 25 बाइकों से आए 50 से ज्यादा तस्करों ने 4 गाड़ियों में सवार 25 वनकर्मियों पर गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया. घंटों चली इस मुठभेड़ के बाद वन विभाग की टीम ने पुलिस और फोर्स की मांग की, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. फोर्स को देखते हुए वन माफिया मौके से रफूचक्कर हो गए. वन विभाग ने 58 अवैध सागौन बरामद की है जिसकी कीमत 1 लाख 70 हजार बताई गई है. मौके से वन विभाग की टीम ने 4 मोटरसाइकिल और 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि करीब 50 से 60 लोग लकड़ी लेकर जा रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए करीब 25 वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे.