Vidisha MLA Dance Video: डांस वीडियो पर विधायक की सफाई, वायरल करने वाले शराबी...अपनी मूंछें कटवा लें - sironj MLA clarification on dance video
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे थे. इस मामले में सफाई देते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि ''उनके वीडियो को इस तरफ पेश किया कि जैसे वह नचनियों के साथ नाच रहे हों. जबकि 1 अप्रैल की सुबह 4 बजे का यह वीडियो रामलीला का है.'' उन्होंने कहा कि ''मंच के ऊपर नाचने वाले दोनों कलाकार रामलीला के पुरुष कलाकार हैं और राम राज्याभिषेक पर बधाई नृत्य कर रहे हैं.'' नीचे मैं उन कलाकारों का साथ दे रहा था.'' विधायक ने कहा कि ''दूसरा वीडियो प्रसंग बृज की होली का था. जिसमें गोपियां कृष्ण होली खेल रहे थे. मुझे भी मंच पर बुला लिया गया था.'' विधायक ने कहा कि ''रामलीला के पुरुष कलाकारों को कोई महिला साबित कर देगा तो 5 लाख का इनाम दूंगा. फेसबुक पर वीडियो वायरल करने वाले शराबी हैं या तो माफी मांगे या फिर मूंछें कटवा लें.'' उन्होंने कहा कि ''वे महामाई के दरबार, कृष्ण के दरबार और राधारानी के दरबार में नृत्य कर रहे थे, इसमें कुछ गलत नहीं है, वे आगे भी भगवान के दरबार में नृत्य करते रहेंगे.