BJP विधायक के बिगड़े बोल, टिकट मांगने वाले कांग्रेसी नेताओं को बताया छक्का, पार्टी बोली-मर्यादा में रहकर बात करें उमाकांत शर्मा - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-09-2023/640-480-19647847-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 30, 2023, 6:30 PM IST
विदिशा। अपने विवादित बयानों से भाजपा सरकार को हमेशा कटघरे में खड़ा करने वाले सिरोंज से BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस से टिकिट मांग रहे 6 उम्मीदवारों को उन्होंने छक्का घोषित कर दिया (Umakant Sharma Calls Congress Candidates Chhakka). दरअसल इन दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किए जा रहे थे. यह कार्यक्रम शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा था. कार्यक्रम में भाजपा विधायक उमाकान्त शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को छक्का कह डाला. इस बयान को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा कि ''भाजपा विधायक मर्यादा में बात करें, नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मर्यादा भूल जाएंगे और आपको आपकी भाषा में ही जवाब देंगे.'' बता दें कि सिरोंज विधानसभा से लगभग 6 संभावित प्रत्याशी टिकिट की मांग कर रहे हैं. जिनमें गगनेन्द्र रघुवंशी, सुरेन्द्र उपाध्याय, अशोक त्यागी, रिंकी रघुवंशी, देवीसिंह बघेल और विनय सिंह यादव शामिल हैं.